राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में शहाबुद्दीन की पेशी

राजद) के बाहुबली के पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मामले में आज बिहार में मुजफ्फरपुर के केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सी बी आई) की विशेष अदालत में पेशी हुई;

Update: 2017-05-26 14:31 GMT

मुजफ्फरपुर। कई अपराधिक मामलों में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बाहुबली के पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मामले में आज बिहार में मुजफ्फरपुर के केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सी बी आई) की विशेष अदालत में पेशी हुई ।

सीबीआई की विशेष न्यायाधीश अनुपमा कुमारी की अदालत में यहां पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की तिहाड़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। पेशी के दौरान पूर्व सांसद से उनका नाम ,उम्र , पिता का नाम और पता पूछा गया ।

इस मामले में अगली सुनवाई की तिथि नौ जून तय की गयी है । पूर्व सांसद को इस मामले में दसवां अभियुक्त बनाया गया है । उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन जब अपने कार्यालय से 13 मई 2016 को घर लौट रहे थे तभी शहर के रेलवे ढ़ाला के निकट अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी । इस मामले में पूर्व सांसद के करीबी लड्डन मियां समेत छह आरोपी जेल में बंद हैं।

Tags:    

Similar News