शाह ने दी एबीवीपी के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं

परिषद का आज 71 वां स्थापना दिवस है।;

Update: 2020-07-09 10:50 GMT

नयी दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा पिछले सात दशकों से परिषद अपनी राष्ट्रवादी विचारधारा से युवाओं को देश सेवा के प्रति प्रेरित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

परिषद का आज 71 वां स्थापना दिवस है। इसकी स्थापना नौ जुलाई 1949 को स्व. बलराज मधोक ने की थी।

श्री शाह ने शुभकामना संदेश में कहा, "अपने पिछले सात दशकों से परिषद अपनी राष्ट्रवादी विचारधारा से युवाओं को देशसेवा के प्रति प्रेरित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और आदर्शों पर चलकर राष्ट्रनिर्माण के पथ पर अग्रसर परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ।"

 

Full View

Tags:    

Similar News