जेल से रिहा हुए आर्यन खान

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी मुश्किलों के बाद आखिरकार राहत मिल ही गई .. ड्रग्स मामले में उन्हें गुरुवार को ही जमानत मिल गई थी लेकिन सारी प्रक्रियाएं पूरी होने में काफी समय लग गया;

Update: 2021-10-30 13:07 GMT

 

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी मुश्किलों के बाद आखिरकार राहत मिल ही गई .. ड्रग्स मामले में उन्हें गुरुवार को ही जमानत मिल गई थी लेकिन सारी प्रक्रियाएं पूरी होने में काफी समय लग गया .. बीते दिन भी उन्हें जेल से बाहर निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन आर्थर रोड जेल में समय से बेल आर्डर नहीं पहुंचने की वजह से वो रिहा नहीं हो पाए.. आर्यन खान जेल से रिहा हो गए हैं.. मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में छापे के दौरान गिरफ्तार हुए आर्यन खान 27 दिन बाद मन्नत पहुंचे.. घर में खुशी का माहौल है .. जेल के बाहर शाहरुख खान के बॉडीगार्ड आर्यन को लेने के लिए पहुंचे थे.. आर्यन जेल से बाहर निकले और सीधे गाड़ी में बैठकर मन्नत पहुंचे ... उनके जेल से बाहर निकलते ही फैन्स के बीच खुशी देखी गई.. मन्नत पर भी लोगों का जमावड़ा लगा रहा.. ..बता दें कि आर्यन की जमानत जूही चावला ने ली है... उन्होंने कोर्ट में कहा कि वह आर्यन को बचपन से जानती हैं... आर्यन का विस्तृत बेल ऑर्डर करीब पांच पेज का है, जिसके मुताबिक, आर्यन खान सहित अरबाज और मुनमुन धमेचा को 1 लाख रुपये का पर्सनल बॉन्ड भरना होगा... आरोपी इस तरह की किसी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे.. किसी साथी आरोपी से संपर्क करने की कोशिश नहीं करेंगे... गवाहों को प्रभावित और सबूत से छेड़छाड़ नहीं करेंगे... उन्हें पासपोर्ट सरेंडर करना होगा... कोर्ट में पेंडिंग इस केस से जुड़ा कोई बयान नहीं देंगे.. तीनों कोर्ट की इजाजत के बिना देश नहीं छोड़ सकते... इसके अलावा हर शुक्रवार को 11 से 2 बजे के बीच मुंबई स्थित एनसीबी दफ्तर में हाजिरी देनी होगी....इन सभी शर्तों को मानना सभी के लिए जरूरी होगा.. गौरतलब है कि गुरुवार को ही आर्यन को जमानत मिल गई थी.. लेकिन कानूनी प्रक्रियाओं के चलते उन्हे जेल से बाहर आने में देरी हुई ...शुक्रवार को भी पूरे दिन आर्यन खान के घर लौटने का इंतजार होता रहा..लेकिन कल आर्यन जेल से बाहर नहीं आ पाए थे..

 

Tags:    

Similar News