अमित शाह के पीए का जानकार बताकर लगाया साढ़े चार लाख का चूना

अमर सिंह की शिकायत पर सिरसा के रविन्द्र, उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी संजय कुमार व हरिपुरा निवासी संदीप के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है;

Update: 2018-12-25 19:19 GMT

हिसार। कथित रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निजी सहायक (पीए) से जान-पहचान के दावे और आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के रूप में नौकरी लगाने के नाम पर तीन लोगों ने हरियाणा में फतेहाबाद के एक युवक को साढ़े चार लाख रुपये का चूना लगा दिया।

पुलिस ने आज यहां बताया कि अमर सिंह की शिकायत पर सिरसा के रविन्द्र, उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी संजय कुमार व हरिपुरा निवासी संदीप के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में अमर सिंह ने बताया कि आरोपी रविन्द्र ने ने उससे कि वह अमित शाह के पीए को जानता है और अगर कोई नौकरी लगवानी हो तो बताना।

रविन्द्र ने उसे यह भी कहा कि कि आंगनवाड़ी में महिला सुपरवाइजरों की पोस्ट खाली है। जब सिंह ने रविंद्र से एक सुपरवाइजर की नौकरी लगवाने की बात की तो उसने 6.75 लाख रुपए मांगे। इसके बाद रविन्द्र ने उसकी मुलाकात संजय व संदीप से करवाई। शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता ने वर्ष 2017 में फतेहाबाद की मातूराम कालोनी में उनको दो बार में 4.50 लाख रुपए दे दिए। बाकी की रकम नौकरी लगने के बाद देने की बात हुई थी।

आरोप है कि इसके बाद कोई नौकरी नहीं लगवाई गई। बाद में इन लोगों ने उसे 4.50 लाख रुपए का चेक दिया, जोकि बाउंस हो गया। आरोप है कि अब यह लोग उसके रुपये वापिस नहीं कर रहे हैं और पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News