गुजरात चुनावों को लेकर शाह ने की बैठक

भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने पांच केंद्रीय मंत्रियों व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की और 150 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति पर चर्चा की;

Update: 2017-08-31 21:21 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को पांच केंद्रीय मंत्रियों व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की और 150 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति पर चर्चा की।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के निवास पर हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, नरेंद्र सिंह तोमर, निर्मला सीतारमण, जितेंद्र सिंह व पी.पी. चौधरी ने हिस्सा लिया। इनके अलावा भाजपा महासचिव राम लाल व भूपेंद्र यादव तथा गुजरात भाजपा प्रमुख जीतू वाघानी भी बैठक में शामिल हुए।

जेटली को बीते सप्ताह गुजरात का चुनाव प्रभारी बनाया गया, जबकि उनका सहयोग करने के लिए सीतारमण व चौधरी को सह प्रभारी बनाया गया।

गुजरात के पार्टी मामलों के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में गुजरात चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई।

वघानी ने कहा कि चुनावों की तैयारियों पर चर्चा हुई और गुजरात सरकार के कार्य की एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

उन्होंने कहा, "हम 150 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं।"

गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 2018 में समाप्त होगा और गुजरात में इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने की उम्मीद है।

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह गुजरात में पहला विधानसभा चुनाव होगा। मोदी के इस्तीफे के बाद आनंदीबेन पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था।

आनंदीबेन के शासन के दौरान गुजरात में हार्दिक पटेल का उदय हुआ। हार्दिक पटेल ने पाटीदार समुदाय के आरक्षण को लेकर भारी जन आंदोलन किया।

इसके बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री को बदलने का फैसला किया और आनंदीबेन पटेल की जगह बीते साल अगस्त में विजय रूपानी को मुख्यमंत्री और नीतिन पटेल को उप मुख्यमंत्री बनाया गया।

शाह ने कई मौकों पर कहा है कि भाजपा अगला विधानसभा चुनाव रूपानी के नेतृत्व में लड़ेगी।

Tags:    

Similar News