शाह बुधवार को उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित करेंगे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-02 19:55 GMT
उत्तरकाशी/देहरादून। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
पार्टी के प्रदेश कार्यवाहक अधयक्ष नरेश बंसल ने मंगलवार को तैयारियों की समीक्षा की।
प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा ने बताया कि शाह उत्तरकाशी जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
शाह के चुनावी दौरे को सफल बनाने के लिये जिला स्तर से मंडल स्तर तक पूरी तैयारी कर ली गई है।
इसके अतिरिक्त, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल ने स्वयं उत्तरकाशी पहुंचकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की और तैयारियों की समीक्षा की है।