शाह ने कांग्रेस पर लगाया नक्सलियों का हितैषी होने का आरोप
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस को नक्सलियों का हितैषी बताते हुए कहा कि उसके सत्ता में आने से छत्तीसगढ़ में फिर से नक्सलवाद का राज चलेगा;
अम्बिकापुर। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस को नक्सलियों का हितैषी बताते हुए कहा कि उसके सत्ता में आने से छत्तीसगढ़ में फिर से नक्सलवाद का राज चलेगा,जबकि भाजपा की चौथी बार सरकार बनने पर लोक कल्याण और विकास की यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी।
श्री शाह ने आज यहां बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह इस बार को मतदाताओं के बीच जाकर घर घर पहुंचाएं कि कांग्रेस की सत्ता आने पर राज्य एक बार फिर नक्सलवाद के कब्जे में आ जायेंगा। श्री शाह ने कहा कि भारत के टुकड़े-टुकड़े होंगे इन्शाअल्ला इन्शाअल्ला के नारे लगते हैं वहां राहुल बाबा चुप रहते हैं। जब प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचने वाले शहरी नक्सलियों को पकड़ती है तो राहुल बाबा दर्द से छटपटा जाते हैं।कहते हैं यह अभिव्यक्ति की आजादी है।यह बात भी मतदाताओं के बीच ले जाने की जरूरत है।
उन्होने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल बाबा पता नहीं कहां से सपना देख लेते हैं कि छत्तीसगढ़ और आने वाले समय में देश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। उन्होने कहा कि..जब वे मोदी जी से पूछते हैं कि चार साल में क्या किया तो हंसी आती है। हम उनसे पूछते हैं कि 50 - 55 साल में आपकी कांग्रेस ने क्या किया..। मोदी जी ने चार साल में इतना काम किया है कि अगर सात रोज कहूं तो भी विकास की पोथी पूरी नहीं होगी।
भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर सबको भाजपा सरकार के काम इस तरह बताएं कि चुनाव में कांग्रेस को करारा जवाब मिल जाए। उन्होने कहा कि भाजपा वंशवाद पर आधारित नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं के आधार पर जीतने वाली पार्टी है। बूथ कार्यकर्ता भाजपा की जान हैं। भाजपा के मालिक हैं।