गुरुद्वारा के लंगरों को जीएसटी से मुक्त करने के फैसले का एसजीपीसी ने किया स्वागत
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोविन्द सिंह लोंगोवाल ने केंद्र सरकार द्वारा गुरुद्वारा के लंगरों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से मुक्त करने के फैसले का स्वागत किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-01 14:59 GMT
अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोविन्द सिंह लोंगोवाल ने केंद्र सरकार द्वारा गुरुद्वारा के लंगरों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से मुक्त करने के फैसले का स्वागत किया है।
भाई लोंगोवाल ने आज कहा कि एसजीपीसी तथा अकाली दल लंबे समय से लंगर को जीएसटी से मुक्त करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र के इस फ़ैसले के लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हैं।
शिरोमणि समिति प्रधान ने बताया है कि अब तक हरिमन्दर साहब के लंगर के लिए खरीदे गए सामान पर तीन करोड़ 20 लाख रुपये का जीएसटी भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि अब तक अदा किया गया जीएसटी वापस करने के लिए जल्दी प्रयास करे।