विदेशों से दान प्राप्त करने की मंजूरी का एसजीपीसी ने किया स्वागत
भाई लोंगोवाल ने आज कहा कि एसजीपीसी अब लंगर तथा अन्य सेवा कार्यों के लिए से चंदा प्राप्त कर सकेगी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-10 16:30 GMT
अमृतसर । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोविंद सिंह लोंगोवाल ने गृह मंत्रालय की ओर से फॉरेन कंट्रीव्यूशन रेगुलेशन एक्ट (एफसीआरए) के तहत श्री दरबार साहिब को विदेशों से चंदा प्राप्त करने की मंजूरी देने का स्वागत किया है।
भाई लोंगोवाल ने आज कहा कि एसजीपीसी अब लंगर तथा अन्य सेवा कार्यों के लिए से चंदा प्राप्त कर सकेगी। उन्होंने कहा कि समिति की ओर से लंबे समय से मांग की जा रही थी कि विदेशों से चंदा प्राप्त करने की अनुमति दी जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का धन्यवाद किया।