दिग्विजय सिंह की सिख श्रद्धालुओं के ख़िलाफ़ टिप्पणी का एसजीपीसी द्वारा विरोध

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा सिख श्रद्धालुओं के प्रति की गई टिप्पणी पर एतराज जताया है।;

Update: 2020-05-04 17:47 GMT

अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा सिख श्रद्धालुओं के प्रति की गई टिप्पणी पर एतराज जताया है।

एसजीपीसी के मुख्य सचिव डॉ रूप सिंह ने सोमवार को कहा कि श्री दिग्विजय सिंह का कहना है कि श्री हजूर साहब के सिख श्रद्धालुओं के वापस आने से पंजाब को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का ख़तरा पैदा हो गया है, एक गैर जिम्मेवाराना टिप्पणी है। इससे नफरत की भावना साफ दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक बराबर का अधिकार रखता है और सिखों को निशाना बनाया जाना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

डॉ सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी सिखों ने लंगर आदि लगाकर की गयी सेवाओं की दुनिया में प्रशंसा हो रही है। एक तरफ़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना वायरस के संक्रमण के वक्त सिखों की सेवाओं की भरपूर प्रशंसा कर रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस नेता सिखों को नफरत भरी भावना के साथ देख रहे हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News