स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 19 गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के इंदौर के एक पॉश इलाके में पुलिस ने एक स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 10 युवतियों और नौ युवकों को गिरफ्तार किया
By : एजेंसी
Update: 2018-03-22 16:11 GMT
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के एक पॉश इलाके में पुलिस ने एक स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 10 युवतियों और नौ युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्कीम नम्बर 54 स्थित एक स्पा सेंटर में युवतियों को लाकर देह व्यापार संचालित करने की खबरें मिलीं थीं।
इसी अाधार पर कल देर रात पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को सेंटर में करीब आधा दर्जन केबिन में युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले।
पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर का संचालन अमन यादव नामक युवक और उसकी पत्नी अर्चना मिलकर करते हैं। पुलिस ने ग्राहक बन कर इस रैकेट का पर्दाफाश किया।
पकड़े गए लोगों में दो युवतियां इंदौर की है, अन्य सभी बाहर से लाई गईं थीं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।