शिक्षक के विरुद्ध यौन शोषण और छेड़छाड़ के मामले दर्ज

जशपुर जिले के बगीचा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की दो छात्राओं की रिपोर्ट पर पुलिस ने वहां के एक शिक्षक पुरिन्दर यादव के विरूद्ध यौन शोषण और छेड़छाड के दो अलग-अलग अपराधिक मामले दर्ज किए;

Update: 2018-03-28 17:10 GMT

पत्थलगांव । जशपुर जिले के बगीचा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की दो छात्राओं की रिपोर्ट पर पुलिस ने वहां के एक शिक्षक पुरिन्दर यादव के विरूद्ध यौन शोषण और छेड़छाड के दो अलग-अलग अपराधिक मामले दर्ज किए हैं।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ने आज यूनीवार्ता को बताया कि आरोपी शिक्षक वहां की छात्राओं को परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर उनका यौन शोषण करता था।

इस मामले में स्कूल की दो पीड़ित छात्राओं ने अपने परिजनों को शिकायत की थी।दोनों छात्राओं ने मंगलवार को बगीचा थाना पहुंच कर आरोपी शिक्षक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने यौन शोषण के दो अपराधिक मामले दर्ज किए हैं।

घटना के बाद आरोपी शिक्षक फरार हो जाने से उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। स्कूल प्रबंधक सुभाष गोयला ने बताया कि आरोपी शिक्षक के इस कृत्य के बाद उसे स्कूल से हटा दिया गया है।

 

Tags:    

Similar News