असम में 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके हुए महसूस
असम की राजधानी गुवाहाटी और आसपास के इलाकों में आज रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-12 12:31 GMT
गुवाहाटी। असम की राजधानी गुवाहाटी और आसपास के इलाकों में आज रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए। मौसम विभाग ने बताया कि अभी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि भूकंप सुबह 10.20 बजे के आसपास आया। भूकंप का केंद्र कोकराझार जिला था।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि इससे अभी तक राज्य में कहीं भी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।