नियमों में ढील देने के आरोप में सात पुलिसकर्मी निलंबित
दिल्ली पुलिस ने अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम के नेता सुकेश चंद्रशेखर को पार्टी का चुनाव चिह्न दिलाने में मदद करने के लिए नियमों में ढील देने के आरोप में अपने सात कर्मियों को निलंबित कर दिय;
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम के नेता सुकेश चंद्रशेखर को पार्टी का चुनाव चिह्न दिलाने में मदद करने के लिए नियमों में ढील देने के आरोप में अपने सात कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने आज बताया कि दिल्ली पुलिस ने अपने सात सिपाहियों को सुकेश चंद्रशेखर के पक्ष में नियमों में ढिलाई देने के लिए निलंबित किया है।
श्री चंद्रशेखर पर आरोप है कि उन्होंने अन्नाद्रमुक में दो फाड़ हो जाने के बाद पार्टी का मूल चुनाव चिह्न हथियाने के लिए चुनाव आयोग में अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश की थी।
इस आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। श्री पाठक ने बताया कि निलंबित पुलिस वालों के खिलाफ जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।