तमिलनाडु में कोयंबटूर में कार की चपेट में आने से सात लोगों की मौत, तीन घायल
तमिलनाडु में कोयंबटूर के सुंदरपुरम क्षेत्र में आज तेज गति से जा रही कार की चपेट में आने से तीन महिलाओं सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-01 13:26 GMT
काेयंबटूर। तमिलनाडु में कोयंबटूर के सुंदरपुरम क्षेत्र में आज तेज गति से जा रही कार की चपेट में आने से तीन महिलाओं सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि पोल्लाची की ओर से आ रही कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस स्टॉप पर खड़े लोगों को रौंद दिया।
घायलों को सुंदरपुरम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।