राजकोट में वृद्धा सहित सात लोगों ने की खुदकुशी

गुजरात में राजकोट शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में दो दिन में एक वृद्धा और एक किशोर समेत सात लोगों ने खुदकुशी कर ली;

Update: 2020-06-28 20:42 GMT

राजकोट । गुजरात में राजकोट शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में दो दिन में एक वृद्धा और एक किशोर समेत सात लोगों ने खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने बताया कि भक्तिनगर क्षेत्र में रविवार अपराह्न जिला गार्डन स्लम क्वार्टर निवासी कांतीभाई नथवाणी की पत्नी हंसाबेन (50) ने अपने घर में फांसी लगा ली तथा प्रद्यूमन नगर क्षेत्र में संतोषीनगर फाटक के निकट निवासी चंदुभाई भ. मकवाणा (60) ने आज पूर्वाह्न जहरीला पदार्थ पी लिया। इन्हें बेहोशी की अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इसी तरह राजकोट तालुका क्षेत्र के मवडी गांव में जय नारयण पार्क शेरी-1 में नाबालिग भार्गव मनसुखभाई (15) ने आवकार सीटी फ्लैट में गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। अमृतभाई पटिल (35) ने और कुवाडवा रोड क्षेत्र में नाकरावाडी गांव निवासी हरजीभाई गुदारीवा की पत्नी जगुबेन (100) ने, बी डिवीजन क्षेत्र में खोडियार परा निवासी सुनिलभाई आर. मकवाणा (35) ने अपने-अपने घरों में शनिवार को फांसी लगा ली। इन सभी की मौके पर ही मौत हो गयी।

एक अन्य घटना ए डिवीजन क्षेत्र में हुयी जहां कल कथित दिव्येश अ. कोटक (24) ने हरिहर चौक के आठ मंजिला इमारत स्टार चेम्बर से कूदकर कर खुदकुशी कर ली। वह लकवे से पीड़ित था। उसकी भी मौके पर ही मौत हो गयी।


Full View


 

Tags:    

Similar News