कोझिकोड हादसे के सात अन्य लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली
केरल के कोझिकोड में 07 अगस्त को हुए विमान हादसे के सात और घायलों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-13 14:51 GMT
कोझिकोड/नयी दिल्ली । केरल के कोझिकोड में 07 अगस्त को हुए विमान हादसे के सात और घायलों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने गुरुवार को बताया कि अब तक कुल 92 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। अन्य 76 यात्री अब भी विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। इनमें कई लोगों का ऑपरेशन भी करना पड़ा है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग 737-800 विमान दुबई से भारतीय नागरिकों को लेकर 07 अगस्त की रात कोझिकोड पहुँचा था। लैंडिंग के समय विमान रनवे को पार करता हुआ 35 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। विमान के दो टुकड़े हो गये। इसमें दोनों पायलट समेत 18 लोगों की जान चली गई थी।