अरुणाचल में कोरोना के सात नये मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से सात और मरीजों के संक्रमित होने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 259 तक पहुंच गयी।;

Update: 2020-07-05 14:28 GMT

ईटानगर । अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से सात और मरीजों के संक्रमित होने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 259 तक पहुंच गयी।

राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने शनिवार को बुलेटिन में कोरोना से सात और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की। इन सात नये मामलों में से चार अंजाव, दो तिरप और एक कैपिटल कॉम्पलेक्स से हैं।

अंजाव में बिहार से आए लोग, तिरप में उत्तर प्रदेश से और कैपिटल कॉम्पलेक्स में झारखंड से लौटे लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी नए मामले क्वारंटीन सुविधा केन्द्र से पॉजिटिव पाए गए। किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं थे और उन्हें काेविड केयर सेंटर भेज दिया गया है।

कल देर रात जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार तवांग से कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज के ठीक हाने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। मरीज की दो परीक्षण रिपोर्ट निगेटिव आयी थी और उसे 14 दिनों के होम क्वारंटीन और स्व-निगरानी में रहने की सख्त सलाह दी गयी है।

राज्य के कैपिटल कॉम्पलेक्स में कोविड-19 के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, अभी तक यहां 90 मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें से 82 सक्रिय मामले हैं और आठ मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

राज्य में अभी तक 259 कोरोना संक्रमित मामलों की रिपोर्ट सामने आयी है जिनमें से 182 सक्रिय मामले है और 76 मरीजों के ठीक हाेने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है जबकि एक मरीज की इस जानलेवा वायरस से जान जा चुकी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News