अफ्रीका के मोजाम्बिक में सात की हत्या,तीन किशोरियों का अपहरण
अफ्रीकी देश मोजाम्बिक के काबो डेलगाडो प्रांत में सात लोगों की नृशंस हत्या और तीन किशोरियों का अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-08 12:58 GMT
मापुतो । अफ्रीकी देश मोजाम्बिक के काबो डेलगाडो प्रांत में सात लोगों की नृशंस हत्या और तीन किशोरियों का अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है।
स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक मकोमिया जिले के एक गांव में हमलावरों ने एक मकान में घुसे और सात लोगों का सिर धड़ से अलग कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि हमलावरों ने 13 से 15 वर्ष के बीच आयु की तीन किशोरियों का अपहरण कर लिया।