गुजरात सड़क हादसे में सात की मौत
गुजरात में एक ही परिवार के सात सदस्य की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-11-22 01:24 GMT
गांधीनगर। गुजरात में एक ही परिवार के सात सदस्य की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार तड़के 3 बजे उस वक्त हुई, जब इको वाहन को एक डंपर ट्रक ने टक्कर मार दी। सुरेंद्रनगर पुलिस ने डंपर चला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जांच कर रहे बजाना पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर बी ए जडेजा ने आईएएनएस से कहा, "दुर्घटना सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई। हमें सुबह 5.30 बजे इसकी सूचना मिली। घटना के वक्त कार चालक समेत सात व्यक्ति वाहन के अंदर थे। सभी शव बुरी तरह से जल गए थे। हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकोट अस्तपाल भेज दिया। हमने घटना के दोषी वाहन चालक को पकड़ लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।"