ओडिशा में एक सड़क हादसे में सात की मौत, 40 घायल

ओडिशा में गंजम जिले के पलुखेला में तप्तपानी घाटी के पास तड़के  आज एक बस पलटने से सात लोगों की मौत हो गयी जबकि 40 अन्य घायल हो गये;

Update: 2020-01-29 11:22 GMT

भुवनेश्वर । ओडिशा में गंजम जिले के पलुखेला में तप्तपानी घाटी के पास तड़के  आज एक बस पलटने से सात लोगों की मौत हो गयी जबकि 40 अन्य घायल हो गये।

दुर्घटना के समय बस रायगाडा से बेरहमपुर जा रही थी। बताया जा रहा है कि आज तड़के तीन बजे बस का ब्रेक फेल हो गया और वाहनचालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुकांत सेठी ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहाना, संखेमुंडी, दिघाफंडी और बेरहमपुर से अग्निशमन दल के लगभग 50 लोग बचाव कार्य के लिए मौैके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दुर्घटना स्थल पर फिसलन होने के कारण अग्निशमन वाहनों को बचाव कार्य करने में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि गैस कटर जैसे आधुनिक उपकरण का इस्तेमाल यात्रियों को बचाने के लिए किया जा रहा है। सभी घायलों को इलाज के लिए दिगापगडंडी अस्पताल,एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और बेरहमपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के मुताबिक कुछ यात्री बस में फंसे हुए हैं और उनको निकालने की कोशिश की जा रही है।

 

Full View

Tags:    

Similar News