मोहननगर में मेट्रो स्टेशन से लोहे का गर्डर गिरा, कई घायल
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के मोहननगर में दिल्ली मेट्रो की ओर से बनाये जा रहे फुट ओवर ब्रिज से आज एक लोहे का गर्डर सड़क पर गिर गया जिसमें कई लोग घायल हो गये।
By : एजेंसी
Update: 2018-04-23 12:54 GMT
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के मोहननगर में दिल्ली मेट्रो की ओर से बनाये जा रहे फुट ओवर ब्रिज से आज एक लोहे का गर्डर सड़क पर गिर गया जिसमें कई लोग घायल हो गये।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के सूत्रोें ने बताया कि गर्डर गिरने के कारण कई लोगों के घायल होने की रिपोर्ट है। इस मामले में विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के मुख्य प्रोजेक्ट प्रबंधक तथा महाप्रबंधक हालात का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गये हैं।