राजस्थान के अलवर में लगातार सात घंटे तेज बारिश

राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी में आज से लगातार सात घंटे तेज बारिश के बाद पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। ;

Update: 2019-07-26 19:21 GMT

राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी में आज से लगातार सात घंटे तेज बारिश के बाद पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। 

थानागाजी क्षेत्र में सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक लगातार तेज बारिश चलती रही। बारिश के वजह से क्षेत्र के कई एनिकेटों पर चादर चली।

इसके साथ ही क्षेत्र के कई नदी-नाले उफान पर आ गए। तेज बारिश के कारण थानागाजी से 12 किलोमीटर दूर स्थित दुमेड़ा बांध टूट गया।

जिसका पानी तेज गति से बहकर खेतों में पहुंच गया। पानी की गति इतनी तेज थी कि किसी ने भी नजदीक जाने की कोशिश नहीं की।

हालांकि गनिमत यह रही कि बांध का पानी खेतों में जमा हो गया। अगर यह पानी नजदीक ही गांव में पहुंच जाता तो नुकसान होने की आशंका थी।

राजस्थान में मानसून ने दस्तक दे दी है। सीकर में लगातार बारिश के बाद अलर्ट जारी कर दिया है। अलवर जिले के ग्रामीण एवं सरिस्का क्षेत्र में तेज बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर है।

सूचना के मुताबिक, थानागाजी क्षेत्र में 15 साल बाद ऐसी बारिश आई है। आखिरी बार ऐसी बारिश वर्ष 2004 में आई थी। थानागाजी के अलावा सकट क्षेत्र में भी तेज बारिश के चलते पानी बहने लगा। सकट में एनिकेट पर चादर चलने लगी। जिले में कई साल बाद ऐसी चादर ऐखी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News