सड़क हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत
हरियाणा के करनाल शहर में मेरठ रोड पर आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा 13 अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-31 17:56 GMT
करनाल। हरियाणा के करनाल शहर में मेरठ रोड पर आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा 13 अन्य घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धालु पिकअप वैन में सवार थे और हरिद्धार से लौट रहे थे।
उनकी गाड़ी शहर के समीप पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक से भिडंत हो गई जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए।
हादसे में पिकअप वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गर्इ। ट्रक के आगे का हिस्सा भी पिचक गया। घायलों को कल्पना चावला मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में से पांच की शिनाख्त रजत , रविंदर, विकास , संजीव, रंजीत के रूप में की गई है। ट्रक चालक मौके से फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।