सात दिवसीय मंत्र अनुष्ठान शिविर का समापन

आशाराम बापू आश्रम, लवकुश वाटिका, रायपुर मे विद्यार्थियों का सारस्वत्य मंत्र व साधकों का गुरु मंत्र अनुष्ठान शिविर का आज समापन हो गया....;

Update: 2017-05-10 12:41 GMT

रायपुर। आशाराम बापू आश्रम, लवकुश वाटिका, रायपुर मे विद्यार्थियों का सारस्वत्य मंत्र व साधकों का गुरु मंत्र अनुष्ठान शिविर का आज समापन हो गया।  शास्त्रों के गूढ़ रहस्यों को मथ कर जो जैविक दिनचर्या का ज्ञान समाज को बताया है। उसके पालन से सहज में ही शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य सुधरने लगता है। यही कारण है।

सात दिनों के अनुष्ठान के बाद सब विद्यार्थियों व साधकों ने अपना स्वास्थ्य, मन, बुद्धि पहले की अपेक्षा कई गुना ऊँचा और सात्विक पाया।

अनुष्ठान मेें छत्तीसगढ़ से सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। रोजाना विद्यार्थी वैदिक रीति से त्रिकाल संध्या, योगासन, प्राणायाम, सूर्योपासना, हवन व माला पे मन्त्र जप करते।

इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए खेल-कूद, स्पर्धाएं, नाटिकाएं, इत्यादि का भी आयोजन था । गुरुमंत्र अनुष्ठान करने वाले साधकों ने अपने मंत्र के शास्त्रीय नियम के अनुसार अनुष्ठान किया। 
 

Tags:    

Similar News