सेवास्तोवा ने मालोर्का ओपन खिताब किया अपने नाम
लातविया की टेनिस खिलाड़ी एनास्तासिजा सेवास्तोवा ने मालोर्का ओपन का खिताब जीता है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-26 14:31 GMT
काल्विया (स्पेन)| लातविया की टेनिस खिलाड़ी एनास्तासिजा सेवास्तोवा ने मालोर्का ओपन का खिताब जीता है।
सेवास्तोवा ने सांता पोनका टेनिस क्लब में खेले गए महिला एकल वर्ग के खिताबी मैच में जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी जूली जॉर्जेस को मात दी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 27 वर्षीया सेवास्तोवा ने जॉर्जेस को 4-6, 6-3, 6-3 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।
सेवास्तोवा ने दूसरी बार मालोर्का ओपन के फाइनल में प्रवेश किया था और पिछले सात साल में यह उनका पहला टेनिस खिताब है।