सेवईयां दुकान गुलजार अन्य दुकानों में भी रौनक

इन दिनों रोजा इफ्तार पार्टी को लेकर सेवईयों की दुकानों में सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ देखी जा सकती है;

Update: 2017-06-21 18:26 GMT

रायपुर। इन दिनों रोजा इफ्तार पार्टी को लेकर सेवईयों की दुकानों में सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ देखी जा सकती है हर गली मुहल्ले में कही न कही पार्टी का आयोजन किया जा रहा है एवं इस पार्टी में सेवई का विशेष महत्व माना जाता है वहीं मार्केट मेंं हैदराबादी सेवईयों की विशेष मांग देखी जा रही है पार्टियों के इस दौर में लोग झोला भर-भर के सेवईयां ले जा रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ छोटापारा, बैजनाथपारा, मौदहापारा, राजातालाब, संतोषीनगर क्षेत्रों में सेवई सहित अन्य समानों का बाजार इन दिनों दिन रात गुलजार हैं।
 

नेताओं के बंगलों में भी इफ्तार पार्टी का माहौल
नेताओं के बंगलों में इन दिनों इफ्तार पार्टी का माहौल निर्मित है रोजाना कोई न कोई नेता के यहां इफ्तार पार्टी रखी जा रही है इनमें भी सेवईयों की खासी मांग देखी जा रही है मार्केट में पार्टियों के चलते बाजार गुलजार है।

Tags:    

Similar News