बनने जा रहा है जेरार्ड बटलर की 'डेन ऑफ थीव्स' का सीक्वल

 स्कॉटिश अभिनेता जेरार्ड बटलर अभिनीत रोमांच से भरपूर फिल्म 'डेन ऑफ थीव्स' का सीक्वल बनने जा रहा है

Update: 2018-02-14 18:12 GMT

लॉस एंजेलिस।  स्कॉटिश अभिनेता जेरार्ड बटलर अभिनीत रोमांच से भरपूर फिल्म 'डेन ऑफ थीव्स' का सीक्वल बनने जा रहा है। वेबसाइट 'वैराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, बटलर और निर्देशक गुडेगास्ट फिल्म का हिस्सा हैं। 

बटलर व एलन सीगल की जी बेस कंपनी और कर्टिस '50 सेंट' जैक्सन की प्रोडक्शन कंपनी जी यूनिट फिल्म एंड टेलीविजन के साथ मार्क कैंटन और टकर टूली इस फिल्म का निर्माण करेंगे।

ओ शिया जैक्सन जूनियर फिर से डोनी के रूप में अपनी भूमिका निभा सकते हैं, जिसके लिए उनसे बातचीत चल रही है। 

गुडेगास्ट ने फिल्म 'डेन ऑफ थीव्स' से निर्देशन में कदम रखा था, जो 19 जनवरी को रिलीज होने के बाद से दुनियाभर में 5.7 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। 

Tags:    

Similar News