मोदी राज में कॉमन मैन और पूंजीपतियों के लिए नोटबंदी का अलग मतलब: राहुल गांधी

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से आम आदमी के समक्ष बड़ा संकट खड़ा हुआ जबकि पूंजीपतियों के लिए यह काली कमाई को सफेद करने का अवसर था

Update: 2018-10-01 18:19 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से आम आदमी के समक्ष बड़ा संकट खड़ा हुआ जबकि पूंजीपतियों के लिए यह काली कमाई को सफेद करने का अवसर था और इस खेल में बैंकों के 3.16 लाख करोड़ डूबे हैं।

राहुल गांधी ने आज ट्वीट किया “ सामान्य आदमी के लिए नोटबंदी लाइन में लगना, अपना पैसा बैंक में कैद रखना, अपना पूरा विवरण आधार में देना था लेकिन उसके लिए अपने पैसे के इस्तेमाल की मनाही थी। पूंजीपतियों के लिए नोटबंदी अपना सारा काला पैसा सफेद करने का अवसर था। बाद में बैंकों ने 3.15 लाख करोड़ रुपए बट्टे खाते में डाल दिये।”

Modi's India-

For Common Man: Notebandi-line up and put ur money in banks. All ur details into Aadhar. U can't use ur own money.

For Crony capitalists: Notebandi-convert all ur black money to white. Let's write off 3.16 lakh Cr using common man's money. https://t.co/M0W2KUicFH

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 1, 2018


 

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर भी पोस्ट की है जिसमें रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के हवाले कहा गया है कि अप्रैल 2014 से अप्रैल 2018 के बीच बैंकों ने वसूले गए ऋण की तुलना में सात गुणा पैसा बट्टे खाते में डाल दिया जिसके कारण आम जनता का 3.16 लाख करोड़ रुपए डूब गये।

Full View

Tags:    

Similar News