सेंसेक्स 585 अंक पर पहुंचा

बीएसई का सेंसेक्स 1.85 प्रतिशत यानी 585.09 अंक की छलाँग लगाकर 32,272.61 अंक पर पहुँच गया;

Update: 2017-09-17 12:13 GMT

मुंबई।  वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में आयी तेजी और घरेलू स्तर पर फार्मा और ऑटो समूहों की कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 1.85 प्रतिशत यानी 585.09 अंक की छलाँग लगाकर 32,272.61 अंक पर पहुँच गया। आने वाले सप्ताह में निवेशकों का रुख काफी हद तक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओपन मार्किट कमेटी के ब्याज पर फैसले पर निर्भर करेगा। 

खास बात यह रही कि सप्ताह के सभी पाँच दिन सेंसेक्स में तेजी रही। हालाँकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दो दिन गिरावट में भी रहा। निफ्टी 1.52 प्रतिशत यानी 150.60 अंक चढ़कर सप्ताहांत पर 10,085.40 अंक पर रहा। मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 1.38 प्रतिशत यानी 150.60 अंक चढ़कर 15,972.74 अंक पर और स्मॉलकैप 2.22 प्रतिशत यानी 362.56 अंक चढ़कर 16,687.76 अंक पर पहुँच गया। 

आने वाले सप्ताह में 19 और 20 सितंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओपन मार्किट कमिटि की बैठक होनी है। इस बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी किये जाने की संभावना को लेकर संशय बरकरार है। गत सप्ताह आये अमेरिकी अर्थव्यवस्था के कुछ आँकड़े सकारात्मक और कुछ नकारात्मक हैं। एक तरफ जहाँ खुदरा महँगाई बढ़ी है, वहीं दूसरी ओर खुदरा बिक्री में उम्मीद से अधिक गिरावट दर्ज की गयी है। साथ ही जनवरी के बाद पहली बार अगस्त में औद्योगिक उत्पादन में कमी आयी है। ब्याज दर पर फेड के रुख का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी दिख सकता है। 

सोमवार को वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच पूँजीगत वस्तुओं, बिजली और यूटिलिटीज समूहों के शेयरों में दमदार लिवाली से सेंसेक्स 194.64 अंक उछलकर 31,882.16 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 71.25 अंक बढ़कर एक महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर 10,006.05 अंक पर पहुँच गया। मंगलवार को सेंसेक्स 276.50 अंक चढ़ा। 

बुधवार को अंतिम घंटों में हुई मुनाफा वसूली से निफ्टी 13.75 अंक फिसल गया। हाँलाकि, सेंसेक्स 27.75 अंक की बढ़त बनाने में कामयाब रहा। गुरुवार को दिग्गज कंपनियों के शेयरों में हुई लिवाली से सेंसेक्स 55.52 अंक चढ़ा। सप्ताहांत पर शुक्रवार को सेंसेक्स 30.68 अंक की बढ़त लेकर 32,272.61 अंक पर और निफ्टी 1.20 अंक की मामूली गिरावट के साथ 10,085.40 अंक पर रहा। 

Tags:    

Similar News