सेंसेक्स 800 अंक नीचे, 8,195 पर निफ्टी
कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते निराशाजनक विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली का दबाव जारी रहा;
मुंबई। कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते निराशाजनक विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली का दबाव जारी रहा। सेंसेक्स 27,000 के नीचे जबकि निफ्टी 8,000 के नीचे तक लुढ़का। दोपहर 12.22 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 825.25 अंकों यानी 2.86 फीसदी की गिरावट के साथ 28,043.26 पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले सेंसेक्स 26,714.46 तक लुढ़का।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 273.70 अंकों यानी 3.23 फीसदी की कमजोरी के साथ 8,195.10 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी 7,832.55 तक लुढ़का।
कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में गहराता जा रहा है, जिससे कारोबार पर भारी असर पड़ा है और वैश्विक मंदी की आशंकाओं के बीच शेयर बाजारों में बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ है।