सेंसेक्स 127 अंक और निफ्टी 54 अंकों की तेजी के साथ बंद

देश के शेयर बाजारों में आज तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 127.19 अंकों की तेजी के साथ 38,672.91 पर और निफ्टी 53.90 अंकों की तेजी के साथ 11,623.90 पर बंद;

Update: 2019-03-29 18:13 GMT


मुंबई। देश के शेयर बाजारों में आज तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 127.19 अंकों की तेजी के साथ 38,672.91 पर और निफ्टी 53.90 अंकों की तेजी के साथ 11,623.90 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 129.28 अंकों की तेजी के साथ 38,675.00 पर खुला और 127.19 अंकों या 0.33 फीसदी तेजी के साथ 38,672.91 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,748.54 के ऊपरी स्तर और 38,546.68 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 151.41 अंकों की तेजी के साथ 15,479.62 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 109.07 अंकों की तेजी के साथ 15,027.36 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.45 अंकों की तेजी के साथ 11,625.45 पर खुला और 53.90 अंकों या 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 11,623.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,630.35 के ऊपरी और 11,570.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.33 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.10 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.37 फीसदी), ऑटो (1.22 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.86 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में-तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.14 फीसदी), यूटीलिटी (0.04 फीसदी) व बैंकिंग (0.04 फीसदी) प्रमुख रहे।

Tags:    

Similar News