सेंसेक्स 4000 अंक टूटकर 25900 के नीचे, निफ्टी 1150 अंक लुढ़का 

देश के शेयर बाजार पर सोमवार को कोरोना का कहर बरपा हुआ है।

Update: 2020-03-23 17:17 GMT

मुंबई | देश के शेयर बाजार पर सोमवार को कोरोना का कहर बरपा हुआ है। बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स 4,000 अंकों से अधिक ज्यादा टूटकर 25,900 के नीचे आ गया। वहीं, निफ्टी 1150 अंक से ज्यादा लुढ़ककर 7,600 के नीचे आ गया। दोपहर बाद 3.18 बजे सेंसेक्स 4,017.29 अंकों यानी 13.43 फीसदी की गिरावट के साथ 25,898.67 पर, जबकि निफ्टी 1,157.55 अंकों यानी 13.24 फीसदी की गिरावट के साथ 7,587.90 पर कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले कमजोरी के साथ 27,608.80 पर खुला और 27,900.83 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 25,880.83 पर आ गया।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 7,945.70 पर खुला और 8,159.25 तक चढ़ने के बाद लुढ़ककर 7,583.60 पर आ गया।

कोरोना के कहर से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, जिसके चलते बाजार में निराशा का माहौल बना हुआ है और बिकवाली का भारी दबाव है।

Full View

Tags:    

Similar News