रायबरेली में युवक की हत्या से सनसनी
उत्तर प्रदेश में रायबरेली शहर के कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-06 15:22 GMT
रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली शहर के कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि गल्ला मंडी के बरईपुर गांव निवासी राम कुमार(19) घर के सामने स्थित खुले मैदान में रात को सोया था। अज्ञात हमलावरों ने रात में युवक की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी। सुबह उसका शव बरामद किया गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई शिवकुमार ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।