वाराणसी में रेलवे स्टेशन के पास युवक का शव मिलने से सनसनी
उत्तर प्रदेश में वाराणसी (कैंट) रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी के पास आज एक अज्ञात युवक का शव मिलने से यहां सनसनी फैल गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-05 13:18 GMT
वाराणसी । उत्तर प्रदेश में वाराणसी (कैंट) रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी के पास आज एक अज्ञात युवक का शव मिलने से यहां सनसनी फैल गई।
राजकीय रेलवे पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंडुवाडीह और वाराणसी रेलवे स्टेशन के मध्य लहरतारा इलाके में शव मिला है। युवक का सिर, हाथ और शरीर अलग अलग एक ही स्थान पर मिले।
नीला कमीज एवं काले रंग की पैंट पहने युवक के ट्रेन से कटने की आशंका व्यक्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।