बलरामपुर में नरकंकाल मिलने से सनसनी

नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी।;

Update: 2020-06-12 12:30 GMT

बलरामपुर।  नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामनगर गांव के पास सड़क किनारे पड़े कंकाल को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि गांव का शिवकुमार (40) नामक एक व्यक्ति काफी दिनों से लापता है। कंकाल के शिवकुमार के होने का संदेह किया जा रहा हैं।

उन्होनें बताया कि कंकाल के पास मिले मोबाइल की जांच करायी जा रही हैं । कंकाल को परीक्षण के लिये पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News