वरिष्ठ पत्रकार शिंगारा सिंह भुल्लर का निधन
वरिष्ठ पत्रकार शिंगारा सिंह भुल्लर का संक्षिप्त बीमारी के बाद आज मोहाली में निधन हो गया। श्री भुल्लर 74 वर्ष के थे;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-12 00:51 GMT
चंडीगढ़। वरिष्ठ पत्रकार शिंगारा सिंह भुल्लर का संक्षिप्त बीमारी के बाद आज मोहाली में निधन हो गया। श्री भुल्लर 74 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी व दो बेटे हैं। गुरदासपुर के गांव भुल्लर में जन्मे श्री भुल्लर ने 30 साल दैनिक ‘पंजाबी ट्रिब्यून‘ में 30 साल से अधिक समय सेवाएं दीं और 2006 में अखबार के संपादक के रूप में सेवानिवृत्त हुए। बाद में वह ‘देश विदेश टाइम्स‘ और ‘पंजाबी जागरण’ के भी संपादक भी रहे। मौजूदा समय में वह ‘रोजाना स्पोक्समैन’ के संपादक थे।
पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान को लेकर श्री भुल्लर को पंजाब के भाषा विभाग की तरफ से ‘शिरोमणि पत्रकार’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने उनके निधन पर शोक जताया है।