वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गृह सचिव के पद पर नियुक्त हुए

असम-मेघालय कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला को आज केंद्रीय गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।;

Update: 2019-08-22 15:48 GMT

नई दिल्ली। असम-मेघालय कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला को आज केंद्रीय गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया। पहले इस पद पर राजीव गौबा थे, जिन्हें कल अगले कैबिनेट सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारतीय प्रशासन सेवा (आईएएस) के 1984-बैच के अधिकारी भल्ला वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष ड्यूटी पर एक अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भल्ला की नए गृह सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी। गुरुवार को जारी कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, उनका दो साल का कार्यकाल अगस्त 2021 तक होगा।

भल्ला 24 जुलाई को विशेष ड्यूटी पर एक अधिकारी के रूप में नियुक्त होने से पहले केंद्रीय ऊर्जा सचिव के रूप में कार्यरत थे।


Full View

Tags:    

Similar News