कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने छोड़ी पार्टी, सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा
जहां देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं तो वहीं कांग्रेस को एक एक करके झटके लग रहे;
नई दिल्ली। जहां देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं तो वहीं कांग्रेस को एक एक करके झटके लग रहे हैं। जी हां आज बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
चाको कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और माना जा रहा है कि उनका कांग्रेस छोड़कर जाना पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है। पीसी चाको ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है। इस बाद की पुष्टि खुद पीसी चाको ने की है पीसी चाको ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि मैंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है और अपना इस्तीफा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।
खास बात ये है कि केरल में 6 अप्रैल को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव से पहले ही कांग्रेस में लगातार टूट पड़ती दिख रही है। गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में 4 नेताओं का इस्तीफा हुआ था। जी हां केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य केके विश्वनाथन, केपीसीसी सचिव एमएस विश्वनाथन, डीसीसी महासचिव पीके अनिल कुमार और महिला कांग्रेस नेता सुजाया वेणुगोपाल ने पार्टी से इस्तीफा दिया था। अब पीसी चाको ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
पीसी चाको ने साफ कहा है कि केरल कांग्रेस की टीम के साथ काम करना मुश्किल है।