कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एल.पी. शाही का एम्स में निधन, राहुल गांधी ने जताया शोक
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एल.पी. शाही का आज ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में निधन हो गया;
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एल.पी. शाही का आज ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में निधन हो गया। वह 98 साल के थे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शाही के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनकी कमी सबको खलेगी।
शाही को गुरुवार को एम्स में भर्ती कराया गया था।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, "एल.पी. शाही..स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस कार्यकारिणी समिति) के सदस्य की कमी हम सबको खलेगी।"
The loss of Shri L P Shahi, freedom fighter, former Union Minister & CWC Member will be felt by all of us in the Congress Party. My thoughts and prayers are with his family in their time of grief. May his soul rest in peace.
उन्होंने कहा, "दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना और प्रार्थना उनके परिवार के साथ है। उनकी आत्मा को शांति मिले।"
शाही सबसे पहले 1980 में बिहार विधानसभा में चुने गए थे और फिर 1984 में वह मुजफ्फरपुर से सांसद बने।