लोकसभा चुनाव में मतदान कर खुश हुए वरिष्ठ नागरिक

भीषण गर्मी के बावजूद वरिष्ठ नागरिक यहां रविवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर काफी खुश दिखाई दिए। इन नागरिकों ने विभिन्न नेताओं का उत्थान-पतन देखा है;

Update: 2019-05-12 23:55 GMT

नई दिल्ली। भीषण गर्मी के बावजूद वरिष्ठ नागरिक यहां रविवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर काफी खुश दिखाई दिए। इन नागरिकों ने विभिन्न नेताओं का उत्थान-पतन देखा है और मत-पत्रों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों तक हुआ बदलाव देखा है।

चावड़ी बाजार की निर्मला देवी (75) न सिर्फ हर चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करती हैं, बल्कि अपने परिवार के सदस्यों के लिए सही उम्मीदवार चुनने को लेकर एक प्रेरणा भी हैं।

निर्मला देवी अपने बेटे अजय कुमार के साथ चावड़ी बाजार के एक मतदान केंद्र पर गई थीं। कुमार उन्हें अपनी बाहों में उठाकर मतदान केंद्र पर ले गए, ताकि वह मतदान कर सकें।

अजय कुमार ने कहा, "मेरी मां हर बार वोट करती हैं। वह इस पर भी जोर देती हैं कि मैं व दूसरे जाकर वोट दें। वह कहती हैं कि लोकतंत्र इस देश में तभी मजबूत होगा, जब हम वोट करना जारी रखेंगे।"

निर्मला देवी मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, क्योंकि उनके पास चुनने का अधिकार है और देश की भलाई के लिए कार्य करने वाले सही उम्मीदवार को चुनें।

निर्मला अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों में अकेली नहीं हैं। 87 साल की हूर बेगम अपने बेटे के साथ चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने आई हैं।

बेगम ने कहा, "मैं उम्मीद कर रही हूं कि इस बार जो सरकार हम चुनेंगे वह देश में शांति बनाए रखने के लिए कार्य करेगी।"

सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त कर्मी ओंकार नाथ ने चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने अपना वोट देकर खुशी जाहिर की और कहा कि लोगों को सही उम्मीदवार चुनने का अवसर नहीं गंवाना चाहिए।

ओंकार नाथ ने कहा, "हमें सही उम्मीदवार चुनने का अवसर मिला है, जो हर व्यक्ति के कल्याण के लिए काम कर सकता है, जिसमें सेनाकर्मी भी शामिल हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News