वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने एएसजी पद से दिया इस्तीफा

वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने अतिरिक्त महाधिवक्ता (एएसजी) पद से इस्तीफा दे दिया है;

Update: 2018-10-20 16:07 GMT

नई दिल्ली। वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने अतिरिक्त महाधिवक्ता (एएसजी) पद से इस्तीफा दे दिया है। वह पिछले चार वर्षो से इस पद पर थे। 

सिंह के इस्तीफे के बाद एएसजी स्तर के सरकारी वकीलों की संख्या घटकर चार रह गई है, जिनमें पिंकी आनंद, आत्माराम नाडकर्णी, अमन लेखी और विक्रमजीत बनर्जी शामिल हैं।

मनिंदर सिंह से पहले वरिष्ठ अधिवक्ता पी.एस. नरसिम्हा ने अतिरिक्त महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था।

एक अन्य एएसजी संदीप सेठी ने 2018 के प्रारंभ में इस्तीफा दिया था।

सिंह और अन्य वकीलों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद तीन साल के लिए नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल 2017 में बढ़ा दिया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News