देश का स्वाभिमान हमारी पूंजी हैः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

लेह दौरे पर गए देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अग्रिम मोर्चे पर तैनात जवानों से मुलाकात की।;

Update: 2020-07-17 13:34 GMT

नई दिल्ली।  लेह दौरे पर गए देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अग्रिम मोर्चे पर तैनात जवानों से मुलाकात की।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए संबोधन में कहा कि देश में एक सशक्त नेतृत्व है। जवान हौसला रखें, हमारा देश कमजोर नहीं है। उन्होंने कहा जवानों के दर्शन का सौभाग्य मानता हूं। भारत चीन झड़प में शहीद हुए जवानों की शहादत व्यर्थ जाएगी। देश का स्वाभिमान हमारी पूंजी है। सब कुछ बर्दास्त किया जा सकता है लेकिन स्वाभिमान से समझौता नहीं किया जा सकता। किसी ने स्वाभिमान को चोट पहुंचाई तो जबाव देंगे। भारत की एक इंच भी जमीन कोई देश छीन नहीं सकता। पूरे विश्व को शांति का पैगाम देने वाला एकमात्र देश सिर्फ भारत है। भारत ने पूरे विश्व को वसुधैव कुटुम्बकम् की परिभाषा सिखाई है। लेकिन किसी ने स्वाभिमान को चोट पहुंचाई तो जबाव देंगे।

 

Tags:    

Similar News