सेल्फी ले रहा युवक नदी में डूबा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गोमती नदी पर बने पुल पर सेल्फी ले रहा युवक नदी में गिरकर डूब गया। उधर से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने नदी में खोजबीन शुरू की;

Update: 2018-07-29 00:36 GMT

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गोमती नदी पर बने पुल पर सेल्फी ले रहा युवक नदी में गिरकर डूब गया। उधर से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने नदी में खोजबीन शुरू की। 

हादसा थाना लोनीकटरा के मंझार के पास बने नदी के पुल पर लगभग पांच बजे हुआ। मंझार निवासी विनय उर्फ कुल्ली इब्राहिमाबाद के पास लगने वाला मेला देखकर पैदल घर लौट रहा था। पुल पर सेल्फी लेने के चक्कर में नदी में गिरकर डूब गया। लोनीकटरा पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक तलाश जारी थी।

Full View

Tags:    

Similar News