कोविंद के रूप में राष्ट्रपति पद के लिए “सही व्यक्ति” का चयन: राठाैर
सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने रामनाथ कोविंद को नए राष्ट्रपति के रुप में चुने जाने को “सही व्यक्ति” का चयन बताया है;
नयी दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने रामनाथ कोविंद को नए राष्ट्रपति के रुप में चुने जाने को “सही व्यक्ति” का चयन बताया है।
राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद राठौर ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि देश के सर्वोच्च पद के लिए “सही व्यक्ति” का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि कोविंद की विजय के विशाल अंतर से यही साबित होता है।
केंद्रीय मंत्री ने काेविंद को राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने पर उन्हें और देश को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, गोवा और दिल्ली में क्राॅस वोटिंग हुई है और सही व्यक्ति का चुनाव किया गया है।
एक सवाल के जवाब में राठौर ने कहा कि लंबे अर्से से देश में जाति के आधार पर चयन का चलन चल रहा था लेकिन इस बार इसे ठीक किया गया है। राष्ट्रपति के चुनाव में जाति से ऊपर उठकर वोट डाले गए हैं।
उन्होेंने कहा कि विपक्ष की विचारधारा की हार अौर विकास की राजनीति की जीत हुई है। कोविंद को कई दलों के विधायकों ने वोट दिया है जो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का विराेध करते रहे हैं।