अवैध सागौन की लकड़ी जब्त

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में वन विभाग के दस्ते ने एक घर पर छापामार कार्रवाई करते हुए वहां से हजारों की कीमत वाली सागौन की लकड़ी जब्त की;

Update: 2017-09-13 15:43 GMT

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में वन विभाग के दस्ते ने एक घर पर छापामार कार्रवाई करते हुए वहां से हजारों की कीमत वाली सागौन की लकड़ी जब्त की।

वन विभाग सूत्रों ने बताया कि उत्तर सामान्य वन मंडल अंतर्गत परिक्षेत्र धूमा के ग्राम घोघरी कलां में आज सुबह विभाग के दस्ते ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश दी।

गांव के निवासी गणेश उइके के घर से लगभग एक घनमीटर सागौन की लकडी जब्त की गई। लकड़ी की बाजार में कीमत लगभग 35 हजार रुपए है। आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की संबंधित धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News