जेलों में बंद सुरक्षा कर्मियों को भी रिहा किया जाए-प्रो चावला

पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री प्रो लक्ष्मीकांता चावला ने आज कहा कि सरकार गांधी जयंती के अवसर पर सद्भावना के तौर पर जेलों में बंद सुरक्षा कर्मियों को भी रिहा करे।;

Update: 2019-10-01 13:45 GMT

अमृतसर । पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री प्रो लक्ष्मीकांता चावला ने आज कहा कि सरकार गांधी जयंती के अवसर पर सद्भावना के तौर पर जेलों में बंद सुरक्षा कर्मियों को भी रिहा करे।

प्रो चावला ने कहा कि पंजाब पुलिस के कई जवान जेलों में बंद है सरकार को उन्हें रिहा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को अपने प्रभाव का सदुपयोग करते हुए विभिन्न आरोपो में जेलों में बंद सुरक्षा कर्मी की रिहाई गांधी जयंती पर करवाये। इसके साथ ही बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें उम्रकैद की सजा हुई है और वे बीस वर्षों से भी ज्यादा सजा भुगत चुके हैं, उन्हे भी रिहा किया जाए।

उन्होंने कहा कि मानवता की यह मांग है कि बुढ़ापे में पहुंच चुके इन कैदियों को भी रिहाई दी जाए। अगर अब गांधी जयंती पर रिहाई की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती तो फिर विजयदशमी या श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश उत्सव अथवा दीपावली तक इन कैदियों की रिहाई सरकार करवाए। इसके लिए जो भी कानूनी प्रक्रिया है वह सरकार पूरी करे। 

Full View

 

Tags:    

Similar News