उत्तर प्रदेश में दो मंत्रियों की सुरक्षा बढ़ाई गई
उत्तर प्रदेश सरकार ने खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रियों और अन्य नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा के बाद दो मंत्रियों समेत कुछ अन्य लोगों की सुरक्षा बढ़ी दी है ।;
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रियों और अन्य नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा के बाद दो मंत्रियों समेत कुछ अन्य लोगों की सुरक्षा बढ़ी दी है ।
राज्य सरकार ने कल सोमवार को सुरक्षा की समीक्षा की । आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां कहा कि गन्ना और चीनी मंत्री सुरेश राणा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है । राज्य सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव,कल्याण सिंह ,मायावती समेत 87 लोगों की सुरक्षा के बारे में समीक्षा की ।
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी,विधायक संगीत सोम को जेड श्रेणी की तथा सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर फारूखी,शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी,पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय,,नरेश यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है । पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा पहले जैसी ही रखी गई है ।