मुंगेर में बिजली विभाग के कार्यालय का सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

बिहार में मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के विन्दबारा मोहल्ले में स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त सुरक्षा गार्ड प्रवीण कुमार यादव का पुलिस ने आज

Update: 2019-08-29 19:42 GMT

मुंगेर। बिहार में मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के विन्दबारा मोहल्ले में स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त सुरक्षा गार्ड प्रवीण कुमार यादव का पुलिस ने आज बिना लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने यहा कहा कि एक निजी सुरक्षा कंपनी का सुरक्षा गार्ड बिना लाइसेंसी दो नाली बन्दूक के साथ बिजली विभाग के कार्यालय की सुरक्षा में तैनात था। मामले के जानकारी मिलने के बाद गार्ड को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि गार्ड की दो नाली बन्दूक और 12 बोर के आठ कारतूस को भी जब्त किया गया है ।

डॉ. मंगला ने कहा कि गिरफ्तार गार्ड जिले के शंकरपुर इलाके का रहने वाला है जिससे पूछताछ की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News