सुरक्षा बलों ने आतंकवादी हमले को नाकाम किया
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-29 12:10 GMT
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया है।
दक्षिण कश्मीर क्षेत्र के उप पुलिस महानिदेशक ने कहा कि राज्य पुलिस तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम पर कल रात आतंकवादियों ने पुलवामा अदालत परिसर के पास अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की।
उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है।